Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

#Nawalgarh एक व्यक्ति एक पौधा अभियान आज भी जारी रहा

नवलगढ -प्रगतिशील युवा मंच नवलगढ़ द्वारा कल से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किए गए महासंकल्प अभियान मेरी संस्कृति मेरा अभिमान - एक व्यक्ति एक पौधा अभियान आज भी जारी रहा । मंच के सचिव हरीश मिश्रा ने बताया आज भूतनाथ मोक्षधाम में बील के पौधे लगाए गए और इनकी उचित देखभाल की जिम्मेदारी सोंपी गई । मंच के कार्यकर्ता विक्रम सिंह ने बताया हम सभी का यही सँकल्प है कि हम सभी प्रकृति को सवारने में योगदान दे सके, मंच अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने बताया कल से शुरू होवे इस महाअभियान में लोग स्वेक्षा से इसी सँकल्प के साथ आगे आ रहे है की प्रकृति जब हमें इतना कुछ दे रही है तो हमारा भी दायित्व बनता है कि हम उसकी उचित देखभाल करे । आज इस मौके पर मनोज सोनी, विक्रम सिंह, विकास टांक, अजय शर्मा , सुमित बासोतिया, लक्ष्मीकांत बबलू सैन, मोन्टी टेलर उपस्थित रहे ।