नवलगढ़ ।निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ के द्वारा संघ सचिव अनिल शर्मा के नेतृत्व में पिछले दिनों 21 मई को संघ सदस्य श्री चंद जी की संस्था विद्या भारती माध्यमिक शिक्षण संस्थान बीरोल में चोरी हो गई थी जिसकी एफ आई आर उन्होंने 22 मई को पुलिस थाना नवलगढ़ में दर्ज करवा दी थी परंतु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए आज संघ सचिव के नेतृत्व में श्रीचंद विजय कुमार आलोक कुमार सैनी ने उपखंड अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा तथा कहा कि शीघ्र अति शीघ्र जांच करवा कर चोरी करने वाले को पकड़ा जावे।
Categories:
Crime
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunu News
Latest
Nawalgarh