नवलगढ़-शांतिकुंज हरिद्वार, गायत्री परिवार के तत्वाधान में आज संस्कारों की जन्मभूमि गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ में कक्षा 10 वी के टॉपर्स विद्यार्थियों का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निजी शिक्षण संस्थान संघ के सचिव अनिल शर्मा, विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद पूर्ण सिंह आज़ाद, समजसेवी मुरली मनोहर चोबदार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने की।
छात्र मनीष चौहान ने 89.33% अंक प्राप्त करके प्रथम रैंक तथा नरेश चावला ने 87.83% प्राप्तांक पाकर सैकंड रैंक तथा संजय सांखला ने 87.17% अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। करण सैनी ने 86.80%, अंकित सैनी ने 86.17%, अविनाश नागोरा ने 85.50%, आदित्य चावला ने 82.67%, व नेहा चावला ने 80.67% प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। गायत्री विद्यापीठ की वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा ने बताया कि विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 98.30 प्रतिशत रहने पर अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों में खुशी का माहौल हैं। इस अवसर पर तथा विद्यालय की सफलता के 25 वर्ष पूरे होने पर 89%से ऊपर प्राप्तांक करने वाले विद्यार्थी को निशुल्क पढ़ाया जाएगा, उसकी फ़ीस में 100% छूट दी जाएगी। 85 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियो को फीस में 50% की छूट दी जाएगी और 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को फीस में 25% की छूट दी जाएगी। अभिभावक फौजी जितेन्द्र दायमा, ज्ञानचंद, शंकर लाल, राकेश कुमार, ने स्कूल प्रबंधन के फैसले को उचित और प्रेरणादाई बताया ओर आभार जताया। कार्यक्रम में व्याख्याता विजय कुमार दायमा, व्याख्याता कैलाश सैनी, अखिलेश चावला, विद्याधर सांखला, राजेश चौहान, रामावतार शर्मा, शंकर लाल दायमा आदि मौजूद थे।
छात्र मनीष चौहान ने 89.33% अंक प्राप्त करके प्रथम रैंक तथा नरेश चावला ने 87.83% प्राप्तांक पाकर सैकंड रैंक तथा संजय सांखला ने 87.17% अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। करण सैनी ने 86.80%, अंकित सैनी ने 86.17%, अविनाश नागोरा ने 85.50%, आदित्य चावला ने 82.67%, व नेहा चावला ने 80.67% प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। गायत्री विद्यापीठ की वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा ने बताया कि विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 98.30 प्रतिशत रहने पर अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों में खुशी का माहौल हैं। इस अवसर पर तथा विद्यालय की सफलता के 25 वर्ष पूरे होने पर 89%से ऊपर प्राप्तांक करने वाले विद्यार्थी को निशुल्क पढ़ाया जाएगा, उसकी फ़ीस में 100% छूट दी जाएगी। 85 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियो को फीस में 50% की छूट दी जाएगी और 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को फीस में 25% की छूट दी जाएगी। अभिभावक फौजी जितेन्द्र दायमा, ज्ञानचंद, शंकर लाल, राकेश कुमार, ने स्कूल प्रबंधन के फैसले को उचित और प्रेरणादाई बताया ओर आभार जताया। कार्यक्रम में व्याख्याता विजय कुमार दायमा, व्याख्याता कैलाश सैनी, अखिलेश चावला, विद्याधर सांखला, राजेश चौहान, रामावतार शर्मा, शंकर लाल दायमा आदि मौजूद थे।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh