Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

झुंझुनू पुलिस द्वारा सम्मानित प्रभु राजोता ने लगाए पक्षियों के लिए परिंडे

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -राजस्थान सरकार तथा झुंझुनू पुलिस द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने वाले भामाशाह ,पशु पक्षियों के लिए परिंडे व चारे की व्यवस्था करने वाले कोरोना वैरीयस को सम्मानित किया ! खेतड़ी के सम्मानित होने वाले कोरोना वरियर्स ने एक बार फिर कमर कस ली है !  ईसी कड़ी में  रविवार को प्रभु गुर्जर ने बेसरडा देव महाराज मंदिर में  बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए तथा दाने की व्यवस्था की! इस मौके पर रामेश्वर पंच, शिवराम तथा अनिल कुमार मौजूद रहे!