रिपोर्ट:- स्वप्निल सक्सेना
नवलगढ़ क्षेत्र में 2 उच्च प्राथमिक विद्यालय हुए माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत ,विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने नवलगढ़ की जनता को फिर दिया तोहफा,ढेवा की ढाणी ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तलसीरिया और बागोरिया की ढाणी ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भानावाली ढाणी हुईं क्रमोन्नत ,शिक्षा विभाग ने जारी की 60उच्च प्राथमिक स्कूलों की क्रमोन्नति सूची ,झुंझुनूं जिलेभर में सिर्फ 2 स्कूल हुई क्रमोन्नत, वो भी नवलगढ़ क्षेत्र में ,सीबीईओ हाफिज अली खान ने विधायक डॉ. शर्मा का धन्यवाद किया ज्ञापित ,विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा बोले- "विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे" "बिना भेदभाव के संपूर्ण नवलगढ़ क्षेत्र का होगा समग्र विकास" विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने निभाया जनता से किया वादा .ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र राठी मेघवाल ने जताया विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा का आभार
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh