Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुआं वाले बालाजी मंदिर में संगीत मयी सुंदरकांड पाठ हुआ।

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़। भिंचरी रोड स्थित श्री कुआं वाले बालाजी मंदिर में संगीतमयि सुंदरकांड पाठ हुआ। श्री राम हनुमान मित्र मंडली के आशीष कुमार के साथ भक्तों ने पाठ का वाचन किया। इस मौके पर बाबा का दरबार सजा कर श्रृंगार किया गया  पुजारी रामगोपाल बागड़ी के सानिध्य में महाआरती हुई। इस अवसर पर बनवारी लाल शर्मा, विनोद , सीताराम सैनी ,गिरधारी लाल सैनी, राकेश बागड़ी, सुरेश सैनी, मनीष ,कुलदीप खांडल, पंकज, महेंद्र श्याम सही भक्तजन मौजूद रहे।