गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

10 नवम्बर तक शहर की सभी सड़के सुधारने के निर्देश


खबर - पंकज पोरवाल 

जिला कलक्टर निकले शहर के रात्रिभ्रमण पर

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते गुरुवार को एक बार फिर शहर के रात्रिभ्रमण पर निकले। मोटरसाइकल पर सवार होकर निकले कलक्टर ने विभिन्न कॉलोनियों का दौरा किया और मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते नए कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करते हुए 10 नवम्बर तक शहर की सभी सड़कें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। 

सांगानेरी गेट, पथिक नगर, आरसी व्यास कॉलोनी, आरके व्यास कॉलोनी* सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जिला कलक्टर ने सीवरेज, गैस पाइपलाइन आदि कार्यों का अवलोकन किया। जहां पर पूर्व में भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों की पालना नहीं दिखी वहां पर अधिकारियों और संवेदक के प्रतिनिधियों को त्वरित कार्यवाही करने को कहा। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि कार्य के दौरान आमजन को कम से कम असुविधा हो। कहीं कहीं पर उन्होंने शहरवासियों से चर्चा करते हुए उनके विचार और समस्याओं की जानकारी ली और अधिकारियों को उसी अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि सीवरेज लाइन डालने के बाद रोड को रिपेयर करते हुए अगले स्थान पर कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कहा कि त्योहारों से पहले हर हाल में सड़कें दुरुस्त हो जानी चाहिए। जिला कलक्टर ने कॉलोनी वासियों से संवाद करते हुए सजग रहने की अपील की। बिना मास्क नज़र आये लोगों को मास्क पहनने की हिदायत भी दी। सांसद सुभाष बहेड़िया ने कलक्टर से भेंट कर अपने विचार रखे । रोड कटिंग के बाद ठीक करवाया जाए। जिला कलक्टर ने प्राप्त शिकायतों पर शिकायतकर्ताओं से बात की और समाधान का आश्वासन दिया। आर के कॉलोनी निवासी शिव रतन सोमानी ने चर्चा के दौरान बताया कि नल कनेक्शन के लिए रोड कटिंग की स्वीकृति के बाद उसके तुरंत रिपेयर की व्यवस्था की जाय। कलक्टर ने यूआईटी और परिषद के अधिकारियों को मौके पर ही व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।


Share This