नवलगढ़-करौली जिले के सपोटरा तहसील के बूकना गांव में मंदिर पुजारी का जलाकर मार देने की घटना के विरोध में ब्राह्मण समाज की ओर से एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। दिए गए ज्ञापन के अनुसार सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने, मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को उम्र कैद व मृत्युदंड देने, परिवार को सुरक्षा देने, मंदिर माफी की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर सीमांकन करने, पुजारी परिवार को सुपुर्द करने, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद करने व परिवार को एक सदस्य के सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है। इस मौके पर समाजसेवी कैलाश चोटिया, जयंती बील, बुलाकी शर्मा, योगेंद्र मिश्रा, अनू महर्षि, विजय सोती, धमेंद्र पारीक, चक्रपाणी मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social