Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के शनिवार के सारे कार्यक्रम स्थगित ,तबियत नासाज होने के चलते जयपुर हुए रवाना ,चिकित्स्कों ने दी आराम की सलाह



नवलगढ़-विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा जयपुर रवाना ,तबियत नासाज होने के चलते जयपुर रवाना हुए विधायक डॉ. शर्मा,परसरापुरा स्थित शास्त्री फार्म हाउस पर रायशुमारी के दौरान बिगड़ी तबियत,अस्वस्थ होने के बावजूद 2 दिन से लगातार कार्यकर्त्ताओं से रायशुमारी कर रहे थे डॉ. शर्मा,लंबे समय तक मैराथन मुलाकातों के चलते विधायक डॉ. शर्मा की तबियत हुई नासाज,गौरतलब है कि 7 दिन पहले ही हुआ था विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा का ऑपरेशन, 2 दिन‌ तक लगातार मैराथन कार्यक्रमों के कारण फिर बिगड़ी तबियत,पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्यों के लिए प्रत्याशी चयन के लिए चल रहा था रायशुमारी का कार्यक्रम,शनिवार को होने वाले विधायक डाॅ. शर्मा के सभी कार्यक्रम अब स्थगित, डॉ राजकुमार शर्मा को चिकित्सकों ने आराम की सलाह दी है