नवलगढ़। सेठजी.बी. पोदार कॉलेज के रसायन विभाग में ¼Extention Lecture½ मेंरसायन शास्त्र की महत्ता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अनिल गुप्ता, सह आचार्य, रसायन विज्ञान, डूँगर कॉलेज बीकानेर थे। कार्यक्रम में stereochemistry की आधुनिक समय में शोध मेंमहत्व एवं उपयोगिता के बारे में रसायन विज्ञान के विद्यार्थियोंको समझाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षताडॉ. सत्येन्द्र सिंह, प्राचार्य महोदय ने की तथा प्रो. एम.सी. मालू, सचिव महोदय भी उपस्थितथे कार्यक्रम में कुल 68 विद्यार्थियों ने भागीदारी की।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन कान्ति कुमार आर. पोदार ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि इस तरह के व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए लाभदायी रहेगें।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh