खबर - शेखर शर्मा
नवलगढ -कस्बे बावड़ी गेट स्थित परम् पुज्य तपस्वी संत श्री ॐ शिव बाबा (ऋषिराज) की 16 वीं पुण्य तिथी पर हुए धार्मिक आयोजन। गुरुवार को श्री राम चरित्र पाठ किया गया। शुक्रवार को शाम 7 बजे से श्री गोपीनाथ राजा भजन मंडल ग्रुप नवलगढ़ द्वारा श्री सगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया । जिसमे श्री गणेश वंदना के साथ स्वर पुजारी शेखर शर्मा और पण्डित योगेन्द्र चोबे ओर इनकी टीम द्वारा किया गया। रात्रि 10 बजे से जागरण किया गया । जिसमे शेखावाटी के साधु संतो ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। जिसमे बिसाऊ से श्री रविनाथ जी, श्री सुंदर नाथ जी एवं नवलगढ के गायक कलाकरों ने भजनों की प्रस्तुति दी। शनिवार को दोपहर 12.15 बजे से महाप्रसाद वितरण (बाटने) किया गया । जिसमे सभी भक्तजनों ने प्रसाद प्राप्त किया ।कोरेना महामारी को देखते हुवे कार्यक्रम सीमित रखा गया । कार्यक्रम में त्रिपुरारी मिश्रा ने सभी साधु संतों भक्तजनो का स्वागत किया।