Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुभीता सीगड़ ने कहा सच में मेरा भाई राजस्थान का सुपर हीरो है।



नवलगढ़ -
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बजट पेश किया जिसमे नवलगढ़ को झुंझुनू जिले सबसे जयादा सौगात दी।  इस पर पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़ ने कहा  की डॉ राजकुमार शर्मा ने अपने नवलगढ़ के लिए मुख्यमंत्री जी से पुरे झुंझुनू जिले में सबसे जयादा सौगात ली है. जिससे  नवलगढ़ का खूब विकास होगा , साथ ही कुम्भाराम लिफ्ट योजना का नवलगढ़ में आना एक बहुत बड़ी बात है।  आज तक किसी ने भी नवलगढ़ के बारे में नहीं सोचा।  अब पानी की कमी नहीं होगी।  कई सड़कें जो लम्बी दुरी की है वो बनेगी , और हमारा लोहार्गल जो हरिद्वार कहा जाता है उसका विकास भी होगा ये हम सभी के लिए गौरव की बात है।  सुभीता सीगड़ ने कहा सच में मेरा छोटा भाई डॉ राजकुमार शर्मा पुरे राजस्थान का सुपर हीरो है।