Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब नहीं रहेगी ऑक्सीजन की कमी,नवलगढ़ विधायक ने ऑक्सीजन प्लांट, नए सिलेंडर खरीदने की दी स्वीकृति

नवलगढ़ । नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने उप जिला अस्पताल सहित ब्लॉक में चिकित्सा सेवाओं के लिए 1 करोड़ 65 लाख रुपये से अधिक की स्वीकृति अपने विधायक कोष से दी है। उन्होंने नवलगढ़ के अस्पतालों में और अधिक चिकित्सा संसाधनों और सुविधाओं का विस्तार के लिए अलग अलग डेढ एक करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति जारी की।  उप जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहे इसके लिए उन्होंने 52 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की स्वीकृति दी। जो दो महीने में बनकर तैयार हो जायेगा। अस्पताल में ऑक्सीजन के 50 नए सिलेंडर खरीदने, 10 आईसीयू बेड तैयार करने, 250 किलोवाट का जनरेटर लगाने और रिनोवेशन के लिए 51 लाख रुपये की स्वीकृति अलग से जारी की। इसके बाद अस्पताल की ईएनटी, डेन्टल सहित विभिन्न ब्रांचों के उपकरणों के लिए 39.50 लाख रुपये की स्वीकृति अलग से जारी की। इसके बाद डॉ. शर्मा ने मुकन्दगढ़ सीएचसी में 15 ऑक्सीजन सिलेंडर, एक्सरे मशीन, डेन्टल मशीन, फोटो थेरेपी, ईसीजी आदि मशीनों के 16 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की। इसके बाद नवलगढ़ ब्लॉक की सभी सीएचसी के लिए 48 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए 7 लाख रुपये की अलग से स्वीकृति जारी की। उन्होंने बुधवार को जिला कलेक्टर यूडी खान, चिकित्सक विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एस एन धौलपुरिया, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर सहित अन्य अधिकारियों के साथ उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ओर अधिक सेवाओं के लिए जरूरतों वाले उपकरणों की सूची बनवाई और निर्माण के लिए जगह चिन्हित की। इस अवसर पर उन्होंने कोविड मरीजों से बात कर उनके इलाज की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में मरीजो और परिजनों से सभी को मास्क पहने की अपील की। विधायक एवं सभी अधिकारियों ने वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगाें से इस महामारी से बचने के लिए कोविड नियमों का पालन करने की पुनः अपील की। उन्होंने कहा कि इलाज के अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए। सुविधाओं के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने रेफरल न्यूनतम करने के निर्देश दिए।