रविवार, 30 मई 2021

भार्गव समाज की कार्यकारिणी का गठन


खबर - पवन दाधीच 

खिरोड़ -खिरोड़ में भार्गव समाज की कार्यकारिणी  का सर्वसम्मति से गठन किया गया। कार्यकारिणी  मैं सर्वसम्मति से महेंद्र भार्गव को अध्यक्ष बनाया गया। महेंद्र भार्गव ने कहा कि मुझे जो समाज की जिम्मेदारी मिली है उसको निष्पक्ष रुप से निभाऊंगा। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष शंकरलाल, चेयरमैन राजकुमार, सचिव अनिल कुमार , संस्थापक रूड़मल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, उप कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र, निर्णायक मालचंद  बजरंग लाल  घासीराम तारा चंद परमेश्वर लाल विनोद कुमार  मातादीन भाना राम  एवं कैलाश चंद्र को निर्णय के रूप में नियुक्ति की गई मुकेश कुमार रामस्वरूप अमित कुमार विनोद कुमार रूलीचंद राकेश कुमार रतनलाल  राकेश कुमार मुन्ना राम बंटी कुमार को बनाया  को बनाया गया । इस मौके पर बजरंग लाल परमेश्वर लाल संजय कुमार प्रमोद कुमार रवि कुमार अमित कुमार रामस्वरूप विकी कुमार विनोद कुमार पुनम कुमार आदि समाज बंधु उपस्थित थे 

Share This