नवलगढ़ - दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था श्रीमती गोदावरीबाई रामदेव पोदार सी सै स्कूल अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 10 वी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया इसमें सोनम अग्रवाल 96.60 प्रतिशत , वंशिका सोनी 93.60 प्रतिशत, गौरांग सर्राफ 93.40 प्रतिशत, ख़ुशी सांमरियां 93.20 प्रतिशत, शुभम पोदार 92.80 प्रतिशत, कृति 92.60 प्रतिशत, मातांगी शर्मा 92.60 प्रतिशत, विरीता 92.60 प्रतिशत, कशिश जांगिड 91.20 प्रतिशत, सचिन कुमार 91.20 प्रतिशत को पोदार ट्रस्ट के कांतिकुमार आर पोदार सभागार कक्ष में पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक एम डी शानभाग एवं पोदार जीपीएस प्राचार्य जीन सी के द्वारा पुष्पाहार पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पोदार जीपीएस व्याख्याता एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh