गुरुवार, 11 नवंबर 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान पहुंचा चिराना, चिराना स्थित मांगीलाल धर्मशाला में लगा शिविर




चिराना(नवलगढ़)शिविर स्थल पर विधायक डॉ. राजकुमार का हुआ स्वागत ,विधायक डॉ. राजकुमार ने शिविर में सुनीं आमजन की समस्याएं ,चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, भू-राजस्व, पशुधन, बिजली, पानी, श्रम समेत 22 विभागों से जुड़े प्रकरणों के तुरंत निस्तारण पर दिया जोर ,विधायक डॉ. राजकुमार ने कहा, "चिराना में अगले सत्र से खुलेगा गणित संकाय" ,"विधायक कोष से अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 3 कक्षा कक्ष बनाए जाएंगे" ,"2.60करोड़ की लागत से चिराना में बनेगा बड़ा जलाशय, नए ट्यूबवैल और नई पाइप लाइन" ,"चिराना में 5 हाई मास्क लाइट लगाई जाएंगी" "चिराना में सुंदरदास नगर और ढाकला की ढाणी को राजस्व ग्राम बनाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा" सीएचसी स्टाफ ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर किया विधायक डॉ. शर्मा का स्वागत ,चिराना की विभिन्‍न सामाजिक संस्थाओं में सहयोग करने वाले भामाशाहों का विधायक डॉ. शर्मा ने किया सम्मान, विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने वितरित किए 35 भूखंड पट्टे सरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत व उपसरपंच मो. इकबाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया विधायक डॉ. राजकुमार का स्वागत  ,इस दौरान प्रधान दिनेश सुंडा, उपप्रधान इंजी. ललिता जोया, डीएफओ राजेंद्र हुड्डा, एसडीओ सुमन सोनल, तहसीलदार महेंद्र मूंड, बीडीओ अनिल सोनी, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, विद्युत एक्सईएन हरिराम कालेर, पीडब्लूडी एईएन महेंद्र सैनी, सीडीपीओ इंदिरा सूरा, पूर्व जिपस रामेश्वरलाल कल्याण, पूर्व बीडीओ बद्रीप्रसाद जांगिड़, सीएचसी प्रभारी डॉ. श्यामप्रताप सिंह शेखावत, जलदाय एईएन राकेश ओला, पूर्व सरपंच भूदरमल सैनी, प्रियंका सैनी, सरपंच सरिता सैनी पहाड़िला, जगमोहनसिंह शेखावत लोहार्गल, प्रधानाचार्य शंभूदयाल शर्मा, मदनसिंह बारवा, डॉ. अरुण शर्मा, लादूसिंह शेखावत, रामावतार गुप्ता, तेजपालसिंह शेखावत, राकेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गोपालराम, संजय पाराशर,देवेंद्र शेखावत, कपिल पटेल, जीवराजसिंह शेखावत, अंकित पारीक, डाॅ. सत्यनारायण सैनी, लोकेश शर्मा, राजेश सोनी, घनश्याम अग्रवाल, आनंदसिंह शेखावत, प्रभातीलाल सैनी, जितेंद्र सैन, त्रिलोकसिंह शेखावत, देवेंद्र सैनी, नथमल छिनवाल, विष्णु शर्मा आदि क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच व पंचगण समेत विभिन्‍न विभागों के कार्मिक व गणमान्यजन आदि रहे उपस्थित


Share This