बुधवार, 11 मई 2022

भामाशाह गोविंदराम बासोतिया की पत्नी के निधन पर शेखावाटी क्षेत्र में शोक की लहर ,12 मई को नवलगढ़ में होगा अन्तिम संस्कार


नवलगढ़ - भामाशाह व् उद्योगपति गोविंदराम बासोतिया की धर्मपत्नी  श्रीमती पुष्पा देवी  बासोतिया का आज अहमदाबाद में निधन हो गया। अहमदाबाद गोविंदराम बासोतिया का कर्म क्षेत्र है। और नवलगढ़ के रहने वाले है। पुष्पादेवी अपने पीछे भरपूर परिवार छोड़ के गयी है। पुष्पा देवी लड्डूगोपाल की अनन्य भक्त थी।  धर्म के प्रति उनकी आस्था उन्हें नवलगढ़ भी खिंच लाती थी।  अभी कुछ दिन पहले ही उनकी इच्छा पर नवलगढ़ में भागवत  का आयोजन किया  गया था।  साथ ही उनके पास कोई भी दुखियारा आता था तो खाली हाथ नहीं जाता था , यही गुण  उन्होंने अपने पुत्रों को दिए है  पुष्पा देवी के तीन पुत्र है  डॉक्टर विजय बासोतिया ,राजकुमार बासोतिया व् संजय बासोतिया है डॉक्टर विजय बासोतिया विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष भी है साथ ही एनबीसी के पब्लिक अफेयर्स के हेड भी है।  अभी कोरोना काल में बासोतिया परिवार ने नवलगढ़ और आसपास के इलाकों में काफी काम किया और नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के एक आह्वाहन पर ऑक्सीजन पलांट लगाने के लिए स्टक्चर का निर्माण भी करा दिया। गोविंदराम बासोतिया का परिवार सेवा के लिए ही जाना जाता है। इस परिवार का नवलगढ़ से बेहद लगाव  है पुष्पा देवी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया 12 मई 2022 से शुरू होगी एवं उनका अंतिम रथ दिनांक 12 मई 2022 को सायं 4 (PM) बजे से उनके पैतृक स्थान - नवलगढ़ के पुराने घर - “बावड़ी गेट, मोर स्कूल (MOR) के पास नवलगढ़ - राजस्थान” से चलके  “बालाना मुक्ति धाम (शमशान घाट), गौशाला रोड, नवलगढ़ - राजस्थान” पर आएगा।


Share This