रविवार, 5 जून 2022

डी.पी.एस.,डूण्डलोद में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस



डूण्डलोद।
डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव बी. एल. रणवा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्देशानुसार डी.पी.एस में हजारों की संख्या में पेड़, वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली, पक्षियों के लिए दाने व पानी की व्यवस्था, सिंगल युज प्लास्टिक पर  प्रतिबन्ध हमारी पर्यावरण के प्रति निष्ठा को अभिव्यक्त करती है तथा साथ ही स्कूल अपने विद्यार्थियों को पेड़, पानी तथा सफाई के लिए हमेशा प्रेरित व जागरूक करती रहती है ताकि पर्यावरण के संरक्षण एवं उसकी सुरक्षा के प्रति समाज में जागरूकता पैदा  हो। इस अवसर पर प्रभारी शशी ढाका, सुभाष शर्मा, अभिषेक कश्यप व सुनिल बोरॉन उपस्थित थे। 


Share This