बड़वासी- नवलगढ़ के बड़वासी स्थित सेठ श्री शिव दत्त राय जेपी मुरारका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय की मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की अनुशंसा पर क्षेत्र के विद्यार्थियों का सपना पूरा हो गया है। शिक्षा विभाग ने इसी सत्र से विज्ञान विषय की कक्षाएं संचालित करने की स्वीकृति जारी कर दी है। आपको ये भी बता दे की बसावा के सेठ श्री रघुनाथ प्रसाद क्याल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी विज्ञान संख्या स्वीकृत हुआ है।
विधायक डॉ. राजकुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा सुलभ हो सकेगी। इस सौगात के लिए विद्यार्थियों, क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, छात्र संगठनों व दोनों विद्यालय स्टाफ ने डॉ. राजकुमार शर्मा का आभार जताया है। विज्ञान विषय स्वीकृत होने पर बड़वासी में आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया।
इस मोके पर इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़, एडवोकेट विजेंद्र सिंह दूत, कमल इंदौरिया, हमीद कुरैशी, रामकुमार बोयल,विजेंद्रसिंह सीगड़, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद माहिच, रामकुमार बोयल, सहित बड़वासी के कई गणमान्य नागरिक रहे मौजूद।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest news
Nawalgarh