Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार जीपीएस व एसकेपी टायनी टोडलर स्कूल में मनाया गया क्रिसमस -डे ।



नवलगढः दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था गोदावरीबाई रामदेव पोदार सी सै स्क्ूल, नवलगढ व पोदार एसकेपी टायनी टोडलर प्ले स्कूल में आज क्रिसमस डे घूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र व षिक्षकगण सांता बनकर विद्यालय पहुचें विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय एवं कक्षा - कक्षों को गुबारों  द्वारा एवं क्रिसमस ट्री बनाकर सुसज्जित किया व उपहार,चाॅकलेट बांटी विद्यार्थियों ने जिंगल बेल गीत पर पर नृत्य प्रस्तुत किया व इस गीत पर पूरा विद्यालय झूम उठा। क्रिसमस डे पर विद्यालय में अनेक प्रतियोगिताएं हुई जिनमें कार्ड मैकिंग प्रतियोगिता, कैंडल डेकोरेषन प्रतियोगिता व साता स्केच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ-चढकर उत्साह के साथ  भाग लिया व अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 


पोदार ट्रस्ट के अधिषाषी निदेषक श्री एमडी शानभाग, पोदार ट्रस्ट के सी.ओ.ओ. श्री प्रतीक प्राषर. पोदार जीपीएस प्राचार्य श्री जीन सीके, पोदार टायनी टोडलर प्राचार्य श्रीमती प्रेमलता ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी। 

पोदार ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री राजीव के पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों क्रिसमस डे की शुभकामनाएं प्रेषित की।