Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डी.पी.एस के छात्र विराट का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन

डूण्डलोद। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं। राष्ट्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने एक बहुउद्देशीय परियोजना का संचालन किया है। इसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय इंस्पायर पुरस्कार ;प्रेरित अनुसंधानद्ध योजना है । जिसमें कक्षा 6से 10 तक के स्कूल विद्यार्थी अपने  नए नए आविष्कारों को विद्यालयों  को प्रेषित करते हैं । जिसमें से कुल 5 विद्यार्थियों के  प्रोजेक्ट्स को विद्यालय नामित करता है । जिसमें से सर्वश्रेष्ठ को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ए भारत सरकार के द्वारा चुना जाता है। डूंडलोद पब्लिक स्कूलए डूंडलोद के कक्षा 7 के विद्यार्थी विराट शर्मा पुत्र श्री कमल शर्मा का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए जिला झुंझुनू से किया गया।  इस सुखद समाचार को पाकर विद्यालय परिवार मे हर्ष व्याप्त हो गया। विद्यालय सचिव बीएल रणवा ने मास्टर विराट की सफलता पर भौतिक शास्त्र प्रवक्ता राहुल मिश्रा तथा विराट के परिवारी जनों को बधाई दी। 
प्राचार्य जी प्रकाश ने कहा कि सतत मिलने वाली सफलताएं कार्मिकों और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करती हैं।