सोमवार, 16 अक्तूबर 2023

वाणिज्य विभाग के द्वारा केपिटल मार्केट पर दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन




नवलगढ़
- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा संचालित सेठजी. बी. पोदार काॅलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा पूंजी बाजार पर दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन हुआ।

सेमीनार के मुख्य अतिथित एवं वक्ता श्री राजेश  चौहान  यू. टी. आई. सीकर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र ने की। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डाॅ. संजय सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य वक्ता श्री रजस्ग चौहान  ने इस अवसर पर एन. एस. ई, बी. एस. ई., की कार्यप्रणाली, ष्षेयर मार्केट, केपिटल मार्केट, म्यूचुअल फंड निवेश  बीमा बैंकिंग आदि पर विस्तार से विचार रखे।

मैनेजर यू. र्टी. आइ. सीकर राम भजन सैनी द्वारा शेयर मार्केट  एवं म्यूचुअल फंड में जोखिम  के बारे में जानकारी दी।

प्रबंधक श्री पंकज गोस्वामी नेनिवेश  एवं अर्थव्यवस्था के रूझान पर विचार रखे तथा निवेश की सावधानियों के बारे मेें बताया।

इस अवसर पर काॅलेज के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे । प्रो. संदीप जांगिड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रो. मुकेश  कुमार सैनी, प्रो. कविता जांगिड़, प्रो. श्रीकान्त शर्मा ने सहयोग किया।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन श्री राजीव के पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, अधिशाषी निदेशक  श्री एम. डी. शानभाग , सी. ओ. ओ. डाॅ. राजेन्द्र कुमार, उप प्राचार्य डाॅ. विनोद सैनी ने सेमीनार के आयोजन पर बधाईदी।



Share This