सीकर – भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, उनके पुत्र आकाश विजयवर्गीय और पूर्व विधायक सहित उनका परिवार शेखावाटी देव दर्शन यात्रा के दौरान सीकर में पहुंचे।
इस दौरान महरिया बंधू और भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। वे झुंझुनू जा रहे थे, जहां शेखावाटी क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का दर्शन करना था।
शेखावाटी की धरती पर अपने शानदार स्वागत से अभिभूत हुए कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की सराहना की। उन्होंने इस क्षेत्र के विकास में अपनी पार्टी की नीतियों और योजनाओं के योगदान को लेकर भी चर्चा की।
इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे
जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष जी महरिया, विधायक गोवर्धन जी वर्मा, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन जी मोदी, पूर्व जिलाध्यक्ष कमल जी सिखवाल, बाबू सिंह बाजौर और अन्य कई प्रमुख नेता शामिल थे।
सभी नेताओं ने विजयवर्गीय का स्वागत किया और क्षेत्र में भाजपा के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों की जानकारी साझा की।