डूंडलोद/नवलगढ़ –सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में डूंडलोद स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था डुंडलोद पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रकृति सारण ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए 500 में से 495 अंक प्राप्त कर 99.00% अंकों के साथ ऑल इंडिया लेवल पर छठी रैंक हासिल की है।
प्रकृति ने अपने विषयों में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं:
अंग्रेज़ी – 100/100
भूगोल (Geography) – 100/100
अर्थशास्त्र (Economics) – 99/100
इतिहास (History) – 98/100
राजनीति विज्ञान (Political Science) – 98/100
प्रकृति ने कक्षा 6वीं से 12वीं तक की पूरी स्कूली शिक्षा डुंडलोद पब्लिक स्कूल, डुंडलोद से ही पूरी की है। वह मूलतः नवलगढ़ की निवासी हैं। भविष्य में प्रकृति का लक्ष्य है भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित होकर जनसेवा करना।
डूंडलोद शिक्षण संस्थान के सचिव श्री बी.एल. रणवा ने कहा:
"प्रकृति सारण की यह ऐतिहासिक सफलता केवल डुंडलोद पब्लिक स्कूल के लिए नहीं, बल्कि पूरे शेखावाटी क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। यह उपलब्धि न केवल उसकी कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है, बल्कि हमारे शिक्षकों की समर्पित शिक्षण प्रणाली का भी प्रमाण है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि प्रकृति अपने उज्ज्वल सपनों को साकार करे और भविष्य में एक प्रेरणास्रोत बने। संस्था की ओर से प्रकृति और उसके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।"
यह सफलता न केवल एक छात्रा की उपलब्धि है, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता और प्रतिभा को साबित करने वाला उदाहरण भी है।
#PrakritiSaran #CBSE2025Topper #DundlodPublicSchool #ShekhawatiPride #IndiaTopper #IASDream #BLRanwa #CBSEResults2025