नवलगढ़, 22 मई: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आज घोषित कक्षा 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणामों में सरस्वती स्कूल, बलवंतपुरा की होनहार छात्रा प्रियांशी शर्मा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नवलगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
प्रियांशी की इस शानदार उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उनके दादाजी बाबूलाल शर्मा व दादीजी संतोष देवी शर्मा की प्रेरणा और मार्गदर्शन में पढ़ाई कर प्रियांशी ने यह सफलता अर्जित की है।
प्रियांशी के पिता श्री अशोक शर्मा, जो कि एक विद्युत ठेकेदार हैं, और माता श्रीमती आशा शर्मा, एक कुशल गृहिणी हैं, ने सदैव बेटी को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया।
अपनी सफलता का श्रेय प्रियांशी ने अपने दादा-दादी को देते हुए कहा कि उनके संस्कारों और स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन से ही वह इस मुकाम तक पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने बड़े भाई सीए मोहित मानव शर्मा और भाभी सीएस भव्या शर्मा के आदर्शों का पालन करते हुए सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेंगी।
परिवार में खुशी का माहौल है और प्रियांशी को उनके रिश्तेदारों, मित्रों और अध्यापकों से बधाइयाँ मिल रही हैं।
नवलगढ़ की इस होनहार बेटी को हार्दिक शुभकामनाएं, भविष्य उज्जवल हो!