नवलगढ़, 13 जुलाई।
पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा 14 और 15 जुलाई को नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित धार्मिक, सामाजिक और जन संवाद कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
श्रावण सोमवार को शिव मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा में होंगे शामिल
14 जुलाई, सोमवार को सुबह 11:00 बजे डॉ. शर्मा सैनीनगर (नवलगढ़) में भगवान शिव की मूर्ति स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। संत कैलाश मुनि जी के कर कमलों से शिव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस मौके पर स्थानीय श्रद्धालु और समाजजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
नदीपुरा बालाजी मंदिर में 'श्रावण महोत्सव' में लेंगे भाग
इसी दिन दोपहर 1:30 बजे वे नवलगढ़ के वार्ड 43 स्थित नदीपुरा बालाजी मंदिर में आयोजित श्रावण महोत्सव में भाग लेंगे। धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने पर उनका विशेष जोर रहता है।
परसरामपुरा में कार्यकर्ताओं से संवाद, फिर जनसुनवाई
14 जुलाई की शाम डॉ. शर्मा परसरामपुरा स्थित शास्त्री फार्म हाउस पर पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके अगले दिन, यानी 15 जुलाई को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक वे वहीं आम नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश देंगे।
स्व. मगराज पाटोदिया की श्रद्धांजलि सभा में रहेंगे उपस्थित
15 जुलाई को शाम 5:00 बजे डॉ. शर्मा नवलगढ़ स्थित गोयनका गेस्ट हाउस में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम अलायन्स क्लब द्वारा स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी व उद्योगपति स्व. मगराज जी पाटोदिया की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।