Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जहाँ विश्वास, वहाँ डॉ. शर्मा – नवलगढ़ में दिनभर रही सामाजिक-धार्मिक गूंज"

 जहाँ जन की पुकार, वहाँ डॉ. राजकुमार शर्मा – श्रद्धा से संवाद तक का सफर

जहाँ जन, वहाँ डॉ. राजकुमार शर्मा – गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धा, संवाद और सम्मान की मिसाल

नवलगढ़, 11  जुलाई: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नवलगढ़ क्षेत्र एक बार फिर श्रद्धा, सामाजिक सौहार्द और जनसंवाद का केंद्र बन गया, जब पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने दिन भर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर जनता के साथ आत्मीय संवाद स्थापित किया।



बालाजी मंदिर में सवामणी और मेधावी छात्रा का सम्मान

ग्राम पंचायत कैरु स्थित जांटा वाला जोहड़ के बालाजी महाराज मंदिर में आयोजित सवामणी कार्यक्रम में डॉ. शर्मा ने बालाजी महाराज के दर्शन कर धार्मिक श्रद्धा प्रकट की। इस दौरान उन्होंने कैरु की बेटी दीक्षा चौधरी को सम्मानित किया, जिसने 10वीं में 99% और 12वीं में 98.80% अंक प्राप्त करते हुए प्रथम प्रयास में ही NEET में 554 अंक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

इस कार्यक्रम में सरपंच ओमप्रकाश कंसूजिया, महेश खेदड़, रघुवीर कंसूजिया, बलवंत लुनायच, महेश शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



हंस निवार्ण आश्रम में लिया आशीर्वाद, भजनों में डूबा माहौल

डॉ. शर्मा झल्डा वाली ढाणी स्थित श्री श्री 108 बाबा सीताराम जी महाराज के हंस निवार्ण आश्रम भी पहुंचे, जहाँ उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया और भजन संध्या में भाग लिया। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव सैनी, एडवोकेट आनंदीलाल सैनी, पोकरमल सैनी सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।




"आपणों कार बाजार" और "A2 मोटर्स" का उद्घाटन

जनसेवा के साथ-साथ स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डॉ. शर्मा ने बिरोल रोड स्थित आसिया मस्जिद के पास “आपणों कार बाजार” और झाझड़ रोड पेट्रोल पंप के पास “A2 मोटर्स” का उद्घाटन अपने कर-कमलों से किया।

इन कार्यक्रमों में कांग्रेस नेता बलदेव सैनी, अदनान खत्री, आरिफ चौहान, इमरान बेहलीम, प्रो. नूसरत बानो सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।


शास्त्री फार्म हाउस में जनसंवाद, समस्याएं सुनी

शाम को डॉ. शर्मा ने शास्त्री फार्म हाउस में नवलगढ़ की जनता से जनसंवाद किया, जहाँ उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। संवाद कार्यक्रम आत्मीय वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे आमजन ने डॉ. शर्मा से अपने मुद्दों पर खुलकर चर्चा की।


सावन मास के पहले दिन रुद्राभिषेक, क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना

इसी कड़ी में सावन मास के प्रथम दिन डॉ. राजकुमार शर्मा ने बलारा स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर रुद्राभिषेक किया और क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की।