Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खेलों से निखरा आत्मविश्वास: डून्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवन्तपुरा में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का भव्य समापन



बलवंतपुरा 25 दिसंबर 2025  डून्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवन्तपुरा में आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का समापन हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अरुण चतुर्वेदी (अध्यक्ष वित्त आयोग )तथा विशिष्ट अतिथि हर्षिनी कुलहरी (भाजपा जिला अध्यक्ष)रहीं। विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया।

स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए अनेक रोचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें कोन रेस, हैंडबॉल,बॉल बैलेंसिंग रेस, क्रिकेट, बैडमिंटन, शूटिंग, हर्डल रेस, 50 मीटर दौड़, टेबल टेनिस , फ्रॉग रेस, ड्रिबल रेस, वॉलीबॉल, रोप लेग्ड रेस, क्रीलेग्ड रेस, पॉट बैलेंसिंग रेस, वेजिटेबल रेस, मैथमेटिक्स रेस, जिग-जैग , एवं खो खो आदि प्रमुख रहीं। छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में अनुशासन, उत्साह और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

समग्र प्रदर्शन के आधार पर मोर्फो हाउस विजेता घोषित हुआ। मोर्फो हाउस की इस सफलता में हाउस इंचार्ज नेहा तोमर एवं अध्यापिका नूपूर कौशिक का मार्गदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल जीवन का अनिवार्य हिस्सा हैं। खेलों से शारीरिक सुदृढ़ता के साथ मानसिक विकास होता है, जो जीवन में सफलता की नींव रखता है। उन्होंने डून्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवन्तपुरा की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा के लिए उत्कृष्ट अवसर प्रदान कर रहा है तथा उन्हें देश का सुनहरा भविष्य गढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या इंदु सोनी ने छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं विद्यालय सचिव श्री बी. एल. रणवा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खेलों से अनुशासन, टीम भावना एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। विद्यालय सदैव छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के अवसर देता रहेगा।

कार्यक्रम का समापन विजेता एवं प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरण, उत्साहवर्धन के साथ हुआ।