चूरू - देश के मूर्धन्य साहित्यकार एवं राजस्थान जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक कुमार अजय के बड़े पुत्र मैत्रेय ने निशानेबाजी के क्षेत्र में शानदार उपलब्धि हासिल कर चूरू का नाम रोशन किया है।
भोपाल स्थित मध्यप्रदेश स्टेट शूटिंग एकेडमी में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के अंतर्गत 10 मीटर राइफल शूटिंग स्पर्धा में मैत्रेय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सब यूथ, यूथ एवं जूनियर—तीनों वर्गों में नेशनल लेवल के लिए क्वालीफाई किया है।
कम उम्र में यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर मैत्रेय ने अपनी प्रतिभा, अनुशासन और कठिन परिश्रम का परिचय दिया है।
मैत्रेय की इस उपलब्धि को भविष्य में राष्ट्रीय ओरअंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
.jpeg)
