Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डीजीएस बलवंतपुरा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ | Dundlod Girls School Sports News





 बलवंतपुरा 22 दिसंबर 2025 डूंडलोद गर्ल्स स्कूल, बलवंतपुरा में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का आयोजन उत्साह एवं खेल भावना के साथ किया गया। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय ट्रैक एवं फील्ड एथलीट एवं आयकर अधिकारी सुश्री मंजू बाला रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सचिव बी एल रणवा ने की । विशेष अतिथि अनुराग आर्या (आर्या एकेडमी निदेशक) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भगवान श्री गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया ।

छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की प्राचार्या इंदु सोनी ने अपने संबोधन में खेलों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों द्वारा अनुशासित मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया गया।

खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत 50 मीटर कोन बॉल संतुलन दौड़, 80 मीटर बाधा दौड़, 50 मीटर एक-पैर दौड़, घड़ा संतुलन दौड़, 30 मीटर ड्रिबल दौड़, 50 मीटर मेंढक दौड़, नींबू दौड़, सामान्य दौड़, सात पत्थर दौड़, जिग-जैग दौड़, फुटबाल , वालीबाल, बास्केटबॉल सहित अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।  मुख्य अतिथि द्वारा गुब्बारे छोड़कर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।

अपने उद्बोधन में संस्था  सचिव बी.एल रणवा ने खेलों को अनुशासन एवं नेतृत्व विकास का सशक्त माध्यम बताया। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और  खेलों को व्यक्तित्व निर्माण का आधार बताया।

मुख्य छात्र के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना की शपथ ली। अंत में स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन किया गया।