मंगलवार, 28 मार्च 2017

राजस्थानी फिल्म ’तावड़ो’ 31 र्माच को होगी रिलीज

राजस्थान दिवस पर होगा विशेष प्रर्दशन
बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)।
सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध आवाज उठाने व जीवन संर्घष का सजीव चित्रण करने वाली राजस्थानी फिल्म ’तावड़ो’, राजस्थान दिवस पर जयपुर में प्रदॢशत होगी। ध्रुव इन्फोटेन्मेन्ट के बैनर तले बनी यह  फिल्म 31र्माच को राजस्थान के 78 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदॢशत की जाएगी। मंगलवार को होटल वृृंदावन में इस फिल्म की अभिनेत्री प्रीति झांगियानी ने बताया कि ’तावड़ो’ में ग्रामीण परिवेश का चित्रण किया गया है, साथ ही  भेदभाव, जातिवाद के विरूद्ध संदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कठिन रोल को उन्होंने एक चुनौती के रूप में लिया तथा अब वे ऐसी और फिल्मों में काम करना चाहेंगी। इस फिल्म से उन्हें राजस्थानी भाषा व संस्कृति को  नजदीक से जानने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि ऐसी राजस्थानी फिल्मों के र्निमाण व सफलता  से राजस्थानी भाषा को व्यापक प्रचार व प्रोत्साहन मिलेगा।
    फिल्म के र्निमाता बीकानेर निवासी तेजकरण हर्ष ने बताया कि कुछ समय र्पूव जयपुर के वल्र्ड  ट्रेड र्पाक में आयोजित तृतीय राजस्थान इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स में ’’तावड़ो’’ को भारतीय क्षेत्रीय भाषा फिल्म  श्रेणी में र्सवश्रेष्ठ फिल्म, अभिनेत्री प्रीति झांगियानी को र्सवश्रेष्ठ अभिनेत्री व संगीत र्निदेशक ललित पंडित को र्सवश्रेष्ठ संगीत र्निदेशक का अर्वाड प्राप्त हुआ है।  ’तावड़ो’ में नारी व दो बच्चों के साहसर्पूण संर्घष को दिखाया गया है। इस  अवसर पर फिल्म के र्निदेशक विजय सुथार, अभिनेता सत्येन्द्र सिंह, बाल कलाकार सचिन सहित फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद थी।

Share This