शुक्रवार, 16 मार्च 2018

किशोरपूरा स्कूल सीनियर बनी, तीन सड़के भी मंजूर, मोरिन्डा सडक नई बनेगी, --सुरेश मीना

खबर - विकास कनवा 
किशोर पुरा में विकास कार्यो की सौगात
दीपावली पर मिली थी सिटी लाईन, अब नवरात्रा पर स्कूल क्र्मोन्न्त एवं तीन सड़के।
वर्षों के संघर्ष से मिली सफलता सुरेश मीणा के प्रयास लाये रंग, विधायक चौधरी का जताया आभार 
चंवरा । लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं होती जब तक ना सफल हो , नींद चैन को त्यागो तुम , संघर्ष का मैदान छोड़कर मत भागो तुम. कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,ये कविता सुरेश मीणा को प्रेणा दे गयी वे  पिछ्ले 10 वर्ष से गाँव का स्कूल क्रमोनत नही होने एवं गाँव की जर्जर सड़कों को लेकर बेहद चिन्तित थे        गाँव की मुख्य सड़क मोरिडा मे जगह जगह खड़े होने से भी वे  खफा थे  इसके अलावा गाँव से मोड तक जाने वाली सड़क नवीनीकरण इत्तियादी कार्यो को लेकर सुरेश मीणा ने सेकड़ों बार न सिर्फ गाँव स्तर पर आंदोलन चलाये बल्कि जिला स्तर से लेकर मुख्यमन्त्री हाऊस तक गाँव की समस्याएँ को जोर सौर से उठाया पिछ्ले दिनों गुढ़ा गोडजी मे मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे को भी गांव की समस्याओ से रुबरु करवाया गया  था जिस पर विधायक शुभकरण चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए केवल 2-3 महिने में दोड धुप कर किशोरपूरा के इन्ं अति महत्वपुर्ण कार्यों को अंजाम  तक पहुचा दिया ओर नतीजन अब किशोरपूरा में इन्ं विकास कार्यों की सौगात मिल गयी  है। आज  गांव का स्कूल वर्षो बाद उच्च माध्यमिक में कर्मोन्न्त हो गया है इसी तरह किशोरपूरा गांव मे जाने वाली मुख्य मोरिडा सडक का नवीनीकरण को भी मंजूरी मिल गयी हैं । इसी तरह किशोरपूरा ग्राम पंचायत मुख्यालय से शिवमन्दिर डेयरी वाली तक चौड़ी सडक गौरव पथ और मोरिडा सडक से पापडीया वाली से न्यामवाला तक डामर सडक बनने जा रही हैं । सुरेश मीना ने बताया की जल्दी ही इन सडको का कार्य शुरु होगा। उन्होने बताया की लाखो रुपया के इन्ं विकास कार्यो को मंजरी दिलाने वाले विधायक शुभकारण चौधरी का ग्रामीणो द्वारा अप्रैल में नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा। विकास कार्य मंजूर होने एवं  गांव का स्कूल क्र्मोन्न्त होने पर मीन सेना के प्रमुख सुरेश मीना, सरपंच सुमन देवी , पूर्व सरपंच बिमला मीना,सरपंच प्रतिनिधि शिंभ दयाल सैनी , युवा नेता सुधीर मीना, मोहनलाल सैनी, राकेश सैनी, किशन सिंह शेखावत, कैप्टन चौथमल योगी,मोनु सिंह,सांवर मल सैनी,राजेश खटाना,नरपत सिंह , महेश शर्मा, नाथू नाई, भीवा राम मेघवाल, विनोद अध्यापक ने खुशी जाहिर की है। विकास कार्य एवं स्कूल क्र्मोन्न्त होने पर 16 मार्च को ग्रामीण गांव के स्कूल में मिठाईया एवं आतिशबाजी कर  खुशिया मनाएंगे। और भाजपा सरकार का आभार प्रकट करेगे।

Share This