Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उदयपुरवाटी मे फूले रैली तैयारीयों को लेकर की बैठक

खबर - विकास कनवा 
सैनी समाज के सभी नेता एक मंच पर होने का आव्हान
उदयपुरवाटी । आगामी 11अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती पर प्रस्तावित वाहन रैली की तैयारी के सम्बंध मे जयपुर रोड पर स्थित कृष्णा होटल में सैनी समाज संस्था उदयपुरवाटी की बैठक सम्पन हुई ।इस बैठक में सैनी समाज के सभी नेता एक मंच पर दिखाई दिये ।बैठक में तय किया गया कि 11 अप्रैल को सुबह 9 बजे उदयपुरवाटी से वाहन रैली रवाना होकर छापोली मावता जहाज मणकसास गुडा पौंख किशौरपुरा चंवरा गुढा होते हुए वापस 5 बजे उदयपुरवाटी पंहुचेगी।रैली में लोगों के भाग लेने के लिए हर गांव में सम्पर्क किया जावेगा।सैनी समाज के हर वाहन वाहनों की भारी मात्रा में  रैली मैं शामिल करने की रणनीति बनाई गई ।बैठक में पूर्व प्रघान भगवाना राम सैनी. एडवोकेट रामनिवास सैनी. तहसीलदार सेवानिवृत्त मंगल चन्द सैनी बडागांव. सबेदार मेजर बनबारी लाल. मीनू सैनी. शीशराम राजोरिया. सुरेंद्र कलवानिया. यतेन्द्र सैनी एक मंच पर दिखाई दिये। इनके अलावा उदयपुरवाटी सैनी समाज अघ्यक्ष दौलत राम सैनी. सरपंच मनोहर लाल सैनी. पूर्व सरपंच सुखराम सैनी एडवोकेट शिवकरण सैनी. मेघराज सैनी मास्टर मस्ता राम सैनी. गोकुल चन्द्र सैनी मनोहर लाल सैनी बडागांव नत्थू राम सैनी इत्यादि ने भाग लिया।