मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती की पूर्व संध्या पर जगह-जगह हुए दीप प्रज्वलित

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र मैं 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयंती समारोह पर उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित वाहन रैली की तैयारियों को लेकर समाजसेवी सेवानिवृत्त तहसीलदार मंगल सैनी बडागांव के नेतृत्व में गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर लोगों से पिछले 10 दिन से जनसंपर्क कर रहे थे। वही समाज सेवी मंगल चंद सैनी की युवा टीम भी क्षेत्र में जगह-जगह 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयंती पर होने वाली वाहन रैली में आने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे थे। वही आज देर शाम को मंगल चंद सैनी के नेतृत्व में वाहन रैली में आने के लिए नेवरी,बागोली, पापड़ा चौफुल्या,पौंख आदि स्थानों पर  अपनी युवा टीम के साथ लोगों को वाहन रैली में आने के लिए पीले चावल दिए गए। वही बडागांव में समाजसेवी सेवानिवृत्त मंगल सैनी के नेतृत्व में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की पूर्व संध्या पर दीप प्रज्वलित कर फुले दंपति को भारत रत्न दिया जाने को लेकर दीप प्रज्वलित किए इस अवसर पर युवा नेता मुकेश सैनी उदयपुरवाटी, राजेश नागर ,कमलेश सैनी ,नरेंद्र सैनी ,सुरेंद्र सैनी ,चंद्रप्रकाश सैनी ,डॉ.सुरेश कुमार सैनी ,महेंद्र सैनी दीपक कुमार सैनी रामचंद्र सैनी, धनाराम सैनी, रघुवीर सैनी ,कई लोग पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर महात्मा ज्योतिबा फुले की रैली में आने के लिए जगह जगह लोगों को प्रेरित किया। इसी के साथ क्षेत्र में जगह-जगह फुले दंपति को भारत रत्न से विभूषित  किया जाए फुले जयंती की पूर्व संध्या पर क्षेत्र में दीप प्रज्वलित किए गए ।

Share This