सोमवार, 28 मई 2018

निगम की कार्यसमिति की बैठक में हंगामा,सिंघानिया को बैठक से महापौर ने किया निष्कासित

खबर - प्रशांत गौड़ 
सुरक्षागार्ड-पुलिस ने जबरन पकड़कर बाहर निकाला 
जयपुर । नगर निगम की कार्यसमिति की बैठक में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। नगर निगम में संचालन समितियां गठित होने के बाद हुई पहली बैठक में प्रतिपक्ष के उपनेता धर्मसिंह सिंघानिया के पहुचंने के बाद उनको महापौर ने शामिल होने की अनुमति नहीं दी जिस पर सिंघानिया ने विरोध दर्ज कराते हुए बैठक में शामिल होने के लिए अंदर आ गए इसके बाद उनको चेतावनी दी गई और नहीं मानने पर सुरक्षागार्ड से उनको जबरन बाहर निकलाया गया। 
कांग्रेस के उपनेता धर्मसिंह सिघानिया ने आरोप लगाया कि उनके बैठक में आमंत्रित किया गया था और प्रतिपक्ष के नेता नहीं होने के कारण  इसका चार्ज उनके पास ही है ऐसे में बैठक में शामिल हो सकते है लेकिन महापौर ने जबरन दादागिरी करते हुए उनको अमर्यादित तरीके से बाहर निकलाया। इसका कांग्रेस विरोध करेगी। बैठक में सिंघानिया ने शामिल होने की काफी कोशिश की लेकिन इस मामले में महापौर और सिंघानिया केबीच टकराव हो गया जिसके बाद उनको जबरन बैठक से बाहर निकला दिया गया है। सिंघानिया को सुरक्षा गार्ड बाहर जबरन घसीटते दिखाई दिए। वहीं इसके बाद बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई। पूरे घटनाक्रम की कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावस ने कड़ी निंदी की है तो कांग्रेस ने महापौर का इस्तीफा भी मांगा है।

Share This