बुधवार, 27 जून 2018

शहर में पानी निकासी के लिए माकङो व सिंघाना पंचायत सामूहिक रूप से करेगी कार्य

खबर - हर्ष स्वामी 
सिंघाना। कस्बे के अटल सेवा केंद्र पर कलेक्टर दिनेश यादव ने देर रात्रि तक चौपाल लगाई।चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मुख्य रूप से AdM मुन्नीराम बगड़िया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुभाष खोलिया, जिला वन अधिकारी आर एन मीणा, SDM नरेश सिंह तवर, सरपंच कल्पना नायक सहीत सभी अधिकारी चौपाल में मौजूद रहे। मुख्य समस्या पानी को लेकर थी कई वार्डों में पानी की समस्याओं को लेकर महिलाओं ने उपस्थित होकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कई मोहल्लों में गर्मी में पानी आना ही बंद हो गया और जहां आ रहा है वहां भी तीन-चार दिनों के अंतराल पर ही पानी आ रहा है कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया जहां पर पानी सप्लाई की तुरंत आवश्यकता है वहां पर टैंकरों से वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। अवैध कनेक्शनों हटाने के लिए पुलिस की सहायता लेकर कार्यवाही की जाए तथा बोरवेल का एस्टीमेट बनाकर भेजा जाए, जिससे जनता को पानी के लिए राहत दी जा सके। ग्राम पंचायत में पट्टे नहीं बनाने को लेकर भी शिकायत आई जिस पर ग्राम सेवक को तुरंत पट्टे जारी करने के आदेश दिए। वहीं वार्ड नंबर 15 के राजकुमार नाई पिछले 5 साल से अपाहिज है वह अपनी बेटीयो के हाथों पर बैठकर कलेक्टर की चौपाल में आए और बताया कि मेरी पेंशन नही बनी है और न हीं विकलांगता का प्रमाण पत्र कलेक्टर ने सीएमएचओ को जांच करके तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिए। ग्रामीणों ने अस्पताल में महिला चिकित्सक व फिजीशियन चिकित्सक लगाने की मांग की। आवारा सांड व बंदरों के आतंक से भी निजात दिलाने की कलेक्टर से गुहार लगाई गई। सिंघाना की मुख्य मांग की मुख्य सड़क पर बरसात के पानी को लेकर दो पंचायतों माकङो व सिघाना के कार्यों मैं सामंजस्य नहीं होने पर सड़कों पर कीचड़ व गंदा पानी भरे रहने की शिकायत की जिस पर कलेक्टर ने माकङो सरपंच व ग्रामसेवक को भी पाबंद करके कार्य करवाने का आश्वासन दिया

Share This