मंगलवार, 31 जुलाई 2018

22 गाड़ियों के काटे चालान


खबर - मनोज मिश्रा 
बिसाऊ थाने से प्राप्त सूचना के अनुसार टू व्हीलर और फोर व्हीलर ओके 22 के काटे चालान हेड कांस्टेबल सहीराम के नेतृत्व में अवैध रूप से चल रही गाड़ियों एवं लोडिंग गाड़ियों के काटे चालान कई ऐसे वाहन जो कि प्रातः से ही रास्ते को अवरुद्ध कर देते हैं गाड़ियों को बीच रास्ते में खड़ी कर देते हैं  सुबह 4.50बजे  वाली लोक परिवहन बस का ट्रैफिक अवरुद्ध करने के चक्कर में कांटा का चालान ASI सहीराम ने बताया कि यह लोक परिवहन की बस प्रातः बिसाऊ से जयपुर की ओर जाती है जिसके कागजात मांगने पर परिचालक ने कहा कि हमारे पास गाड़ी के कागजात नहीं है जिसके चलते हैं गाड़ी का चालान काटा गया कई बार गाड़ी वालों को कहने पर भी कोई सुनाई नहीं करने पर गाड़ियों के काटे गए चालान इस अवसर पर बाइक वालों को हेलमेट लगाकर चलने का संदेश दिया और कहा गया की हेलमेट से अपने जीवन की सुरक्षा होती है जिसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए

Share This