शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

विदेशी मेहमानों को रास आयी राजस्थानी संस्कृति

खबर - प्रेम रतन  
,राजस्थानी लोकगीतों पर ठुमकें लगायें विदेशी  बालाओ ने 
झुन्झुनूं डूण्डलोद स्थित रीड्स पब्लिक सी. सै. स्कूल डूण्डलोद में किंग्स हाई स्कूल वारर्विकषायर, लंदन के विधार्थियों का फेयरवेल कार्यक्रम हर वर्ष की भाॅंति इस वर्ष भी सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में स्कूल की चैयरपर्सन डा. गंगा. आर. सिंह ने विधार्थीायों से विदेशी  छात्राओं का जुड़ाव एक प्रगति बताया। इस अवसर पर विशिष्ठ  अतिथि ऐमा, जाॅन वुड, फिल थे । ऐमा ने भविष्य में भी रीडस सोसायटी से जुड़े रहने के लिए कहा। यह गु्रप लगातार 12 वर्षों से जुड़ा हुआ है। यहाॅं आकर विदेषी विधार्थियों ने सात दिन रहकर खेल , संस्कृति , शिक्षा  आदि के बारे में जाना तथा यहाॅं के विधार्थियों को विदेशी  संस्कृति के बारे में बताया । प्रबंधक ए. वी. जार्ज ने इस अवसर पर सभी का आभार जताया। विदेशी  छात्रओं व स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅं भी दी । विदेशी  मेहमान ऐमा ने बताया कि राजस्थानी संस्कृति हमें बहुत अच्छी लगी। हम करीब 6 साल से आ रहे है हर वर्ष आते है जब हम वापिस जाते है तो बहुत दु़़़ख होता है। आने से पूर्व बहुत ही ख़ुशी  होती है। हमें ऐसा नही लगता कि हम दूसरे देश  में है। हम बच्चों में ईतने व्यस्त हो जाते है कि मालूम नही चलता कि एक महीने कैसे निकल जाता है।


Share This