बुधवार, 12 सितंबर 2018

गणेश पूजा महोत्सव का आगाज आज से ,तैयारीपूर्ण

खबर - मनोज मिश्रा 
सजीव झांकियो से सुसज्जित षोभा यात्रा
बिसाऊः-..गणेश  चतुर्थी को लेकर कस्बे के लोगो मेब डा उत्साह है। कई स्थानो पर कार्यकमो को लेकर रंग बिरंगी रौशनी  से मंचो को सजाकर तैयारिया पूर्ण की जाचुकी है। जहां पर गणपति गजान्न की पूजा अर्चना होगी। प्राप्त जानकरी के अनुसार सत्संग भवन के पास वाड्र सं.16 गणेश  पूजा महोज्सव प्रतिवर्ष की भांती बडी धूम धाम से गुरूवार को आयोजित होगी समिति के कार्यकर्ताओ ने बताया कि 13 से 16 सित्मबर तक रात्री 8 बजे से अद्भुद सजीव झांकियो की प्रस्तुतिया दी जायेगी। आयोजन का शुभारम्भ  भूतनाथ मन्दिर बाईपास से शोभायात्रा   गाजे बाजे के साथ सत्संग भवन के पास चैक मे सुसज्जित पांडाल तक पहुॅचगी।काय्रकर्ताओ ने कार्यक्रम मे सम्मलित होकर सफल बनाने सहयोग की अपील की है। उन्होने बताया कि सुबह,शाम  महाआरती एवं सुन्दर नाथजी महाराज लक्ष्मणगढ द्वारा भजनो की प्रस्तुतिया दी जायेगी। यह कर्यक्रम पांच दिन तक चलेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान ललित कुमार पुरोहित सपत्नि होगे। इसके अतिरिक्त गणगौर कुआ बालाजी और श्रीनाथजी कि बगीची एवं अन्य स्थानो पर भी गणेष पूजा का आयोजन होगा।

Share This