Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदेश में वोडाफोन के 670 से ज्यादा स्टोर्स


बीकानेर।  वोडाफोन इंडिया ने राजस्थान सर्किल में नेटवर्क, रिटेल व डिस्ट्रिब्यूशन को बेहतर बनाने के लिए पिछले वित्तीय  वर्ष के दौरान काफी निवेश किया है और आने वाले वर्षों में भी इस मोमेंटम को जारी रखा जाएगा। राजस्थान में रिटेल  ग्रोथ की आक्रामक रणनीति का पालन करते हुए वोडाफोन ने पहले से ही पिछले 12 महीनों में 9 वोडाफोन स्टोर्स और 50  वोडाफोन मिनी स्टोर्स । आज 670 से ज्यादा स्टोर्स के साथ राजस्थान में सबसे बड़े एक्सक्लूसिव फुटप्रिंट की अपनी  स्थिति को बरकरार रखा है।  मोबाइल इंटरनेट और स्मार्टफोन की बढ़ती पैठ और बदलती मार्केट डायनेमिक्स को देखते  हुए वोडाफोन ने पिछले एक महीने में राजस्थान के जयपुर, किशनगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, गंगानगर, कोटा और  हनुमानगढ़ में आठ ग्लोबल डिजाइन रिटेल स्टोर्स की शुरुआत की है।