Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीकानेर सांसद को सांसद महारत्न और पाली सांसद को सांसद रत्न पुरस्कार मिलेगा

जयपुर। बीकानेर सांसद  अर्जुन राम मेघवाल को 11 जुलाई शनिवार को चैन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में ''सांसद महारत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इसी कार्यक्रम में राजस्थान के पाली से लोकसभा सांसद  पी.पी. चौधरी को सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। उक्त अवॉर्ड उन्हें 15वीं लोकसभा में उल्लेखनीय एवं उत्कर्ष कार्य तथा लोकसभा में दिये गये उनके योगदान के लिए दिये जायेगे। उल्लेखनीय है कि 15वीं लोकसभा में बीकानेर के सांसद  मेघवाल को तीन बार ''सांसद रत्न अवॉर्ड मिल चुका है। समारोह में  मेघवाल के साथ ही ''सांसद  आनंदराव अडसुल को भी यह पुरस्कार प्राप्त होगा। प्राईम पॉईन्ट फाऊण्डेशन की ओर से आई.आई.टी. सभागार मद्रास में आयोजित इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज डॉ. जस्टिस श्री ए.आर. लक्ष्मणन द्वारा यह सम्मान प्रदान दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में 16वीं लोकसभा में बेस्ट परफॉर्मर सांसदों को भी पुरस्कृत किया जायेगा तथा सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा जिसमें झारखंड सांसद  निशिकांत डुबे, महाराष्ट्र सांसद श्रीरंग अप्पा बर्ने तथा राजस्थान के  पी.पी. चौधरी शामिल हैं। गौरतलब है कि प्राईम पॉईन्ट संस्थान लोकसभा में सांसदों के कार्यकाल को नियमित रूप से देखती है इस हेतु चयन समिति का भी गठन किया जाता है जो श्रेष्ठ सांसद का चुनाव करती है।



---


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ