Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डबलीराठान में लगा फोर लाईन का टोल बूथ हटाने बाबत ज्ञापन



खबर - हिमांशु मिढ़ा
हनुमानगढ़। शुक्रवार को टोल हटाओं संघर्ष समिति हनुमानगढ़ ने जिला कलक्टर को डबलीराठान में लगा फोर लाईन का टोल बूथ हटाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार हनुमानगढ़ से सूरतगढ फोर लाईन पर डबलीराठान के पास टोलबूथ लगा है, जहां पर आने जाने वाली गाडियों से टोल वसूला जाता है, जब कि नियम के विरूद्ध है कि नगरपरिषद के 20 किलोमीटर के अन्दर टोल बूथ नही लग सकता, साथ में 50 किलोमीटर तक ही बुथ होना चाहिये, इसके बावजूद 10 किलोमीटर चलने वालों से पूरा टोल लिया जा रहा है। ज्ञापन में बताया कि पूर्व में हनुमानगढ़ सूरतगढ सडक़ निर्माण में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ और घटिया सडक पर निर्माण किया जिसकी जांच होने पर 9 पीडब्लयूडी के अधिकारीयों को नौकरियों से हटा दिया  लेकिन टोल बंद नही किया गया और अब तो सारी सडक ही टूट गई है। समय समय पर जनता द्वारा आन्दोलन किये जाते रहे है, पूर्व में करीब 20 दिन पूर्व ही रास्ता रोका गया, जिसमें उपखण्ड अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट में माना कि सडक काफी टूटी फुटी है और अब तो बिल्कुल जर्जर हालत में है, ऐसे में टोल लेना गलत है। ज्ञापन देने वालों में कामरेड़ रामेश्वर वर्मा, बाबूलाल जुनेजा, कामरेड़ रघुवीर वर्मा, भाजपा देहांत मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अजय गाबा, बहादुर सिंह चौहान, रविन्द्र भाम्भू, अमरप्रीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अजमेर सिंह, मलकीत सिंह मान व अन्य शहरवासी मौजूद थे।