खबर - अरुण मूंड
झुंझुनू। नगर परिषद झुंझुनू में जिला परियोजना अधिकारी एवं जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन अधिकारी अरुण कुमार जाखड़ आमजन को राहत देने के अपने मानवीय और संवेदनशील कार्यशैली के लिए लगातार चर्चा में हैं। “जनता को कोई परेशानी न हो” — इसी मूल मंत्र पर कार्य करते हुए उन्होंने एक बार फिर सराहनीय पहल की।
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नर्मदा गेस्ट हाउस, झुंझुनू में आयोजित विवाह समारोह में श्री जाखड़ स्वयं विवाह स्थल पर पहुंचे और मौके पर ही विवाह प्रमाण पत्र जारी किया। इस अनूठी पहल से नवविवाहित जोड़े, परिजन और उपस्थित अतिथि बेहद खुश नजर आए।
श्री जाखड़ ने बताया कि जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र प्रत्येक नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक दस्तावेज हैं और उनकी प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति को यह बिना किसी झंझट के आसानी से उपलब्ध हो। इसी उद्देश्य से विभाग द्वारा लगातार जन-जागरूकता और प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
आमजन के प्रति यह संवेदनशीलता और जिम्मेदारी ही उन्हें एक जनप्रिय अधिकारी बनाती है। उनकी यह पहल न केवल प्रशासन की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करती है, बल्कि अन्य अधिकारियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
.jpeg)