खबर - मनोज कुमार शर्मा
आस-पास व दूरदराज के सन्त हुए शामिल,दर्शनो के लिए उमडा जन सेलाब,
बिसाऊः-बिसाऊ के गोगा मेडी के बाबा गणेश नाथ जिनका देवलोक गमन शनिवार को सायं सात बजे उनका शरीर सान्त होगया। बाबाजी 55 वर्ष थे जिनको आज रविवार को प्रात 11 बजकर 11 मिनट पर गोगा मेडी पर उन्को समाधी देदी गई। गणेश नाथ बाबाजी बिसाऊ मे कई वर्षो से गोगा मेडी टीला पर रहते थे। बाबा ने अपने अल्प समय मे टीले पर बने आक्रर्षक भवन एवं वहां पर स्थित बालाजी मन्दिर एवं गोगोजी कि मेडी का रख रखाव करते हुए टीले की जमीन की रक्षा हेतु देख भाल भी करते थे।
जिनका 11 जुलाई को सायं सात बजे देवलोक गमन होगया 12 जुलाई को आस-पास व दुर दराज के आश्रमो से लगभग 40 से 50 नाथ समुदाय के नाथ पहुॅच गये जिन्होने 11 बजे बाबा को समाधी देदी। बाबाजी 22 जून को कमख्या देवी के दर्शन के लिए गये थे जो 9 जुलाई को वापिस बिसाऊ अस्वस्थ हालत मे पहुॅचे। 11 जुलाई को तबीयत अधिक बिगड गई और समीन पर गिर पडे। तुरन्त अस्पताल लेजाया गया वहा डाक्टरो ने दिखाया तो उन्हे मृत घोषित कर दिया। बाबा को समाधी देने रूकणसर,टाॅई,रावतसर,लक्ष्मणगढ,डूडवा,मुकुन्दगढ,मीरण,रतनगढ,तारानगर,फदनपुरा,चूडी अजीतगढ,घोडीवारा,सिंहवाली,चूरू,बूंटिया,अजीतगढ,बालेकाबास,सांडवा,मलसीसर, एवं खासोली आदी से आश्रम पीठो के नाथ पहुॅचे। विधिवत उनको समाधी देदी गई। अब सभी सन्त 14 जुलाई को उनके तीये पर एकत्रित होगे।बिसाऊः-बिसाऊ के गोगा मेडी के बाबा गणेश नाथ जिनका देवलोक गमन शनिवार को सायं सात बजे उनका शरीर सान्त होगया। बाबाजी 55 वर्ष थे जिनको आज रविवार को प्रात 11 बजकर 11 मिनट पर गोगा मेडी पर उन्को समाधी देदी गई। गणेश नाथ बाबाजी बिसाऊ मे कई वर्षो से गोगा मेडी टीला पर रहते थे। बाबा ने अपने अल्प समय मे टीले पर बने आक्रर्षक भवन एवं वहां पर स्थित बालाजी मन्दिर एवं गोगोजी कि मेडी का रख रखाव करते हुए टीले की जमीन की रक्षा हेतु देख भाल भी करते थे।
0 टिप्पणियाँ