Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस का जनता के साथ हो मित्रवत व्यवहार - कटारिया


जयपुर। गृहमंत्री  गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि बेहतरीन पुलिस व्यवस्था के लिए टीम वर्क के रूप में काम करें। पुलिस को जनता की मित्र के रूप में काम करने की जरूरत है तथा ऐसा वातावरण बनें कि पुलिस सहायता के लिए आने वाला व्यक्ति बेहिचक व बेरोकटोक आ सकें। कटारिया शुक्रवार को जोधपुर में सरदार पटेल सभागार पुलिस लाईन में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस व्यवस्था एकल मानसिकता की अपेक्षा सामुहिक टीम वर्क व समन्वय से ही बेहतरीन परिणाम दे सकती है। हमारा मंतव्य किसी की कमियंा निकालना नहीं है बल्कि हर आदमी के भीतर छिपी योग्यता को विकसित करके काम लेना है। विभाग में काम करने वाले अधीनस्थ व्यक्ति से जानकारी तो लें मगर उसे प्रोत्साहित करने को थपथपाएं भी।उन्होंने मासिक बैठक की नियमितता पर बल दिया तथा कहा कि उसे गंभीरता से लें तथा सवाल-जवाब की तैयारी बिन्दुवार बनाकर उसकी रिपोर्ट भी तैयार करते रहें। गृह मंत्री ने जन सुनवाई के संबंध में भी इसकी नियमितता पर बल दिया तथा कहा कि सभी पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन दोपहर बारह से एक बजे तक निर्धारित समय में आवश्यक रूप से समीक्षा करें। इससे संपर्क तो बढ़ेगा ही व फीडबैक में भी मजबूती मिलेगी।