नीलू शर्मा के भाजपा जिला मंत्री बनने पर विप्र सेना और विप्र फाउंडेशन ने दी शुभकामनाएं; विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य का मिला आशीर्वाद
हाथोज धाम में विधायक बालमुकुंदाचार्य जी ने हनुमान जी का चित्र भेंट कर दी शुभकामनाएं
13 हजार महिलाओं की 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' यात्रा की सूत्रधार और स्पिरिचुअल काउंसलर के रूप में है विशिष्ट पहचान
शहर के प्रमुख उद्योगपतियों और समाजसेवियों ने पोस्टर्स जारी कर जताया हर्ष
जयपुर: भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर की नई कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही सामाजिक और राजनीतिक हलकों में उत्साह का माहौल है। विप्र फाउंडेशन की प्रदेश महामंत्री और बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी श्रीमती नीलू शर्मा जांगिड़ को पार्टी द्वारा जयपुर शहर कार्यकारिणी में जिला मंत्री नियुक्त किए जाने पर विप्र सेना और विप्र फाउंडेशन सहित सर्व समाज ने शुभकामनाएं दी हैं।
हाथोज धाम में विधायक का मिला विशेष स्नेह
नवनियुक्त जिला मंत्री नीलू शर्मा ने जयपुर के प्रसिद्ध हाथोज धाम पहुंचकर पीठाधीश्वर और हवामहल विधायक स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज से आशीर्वाद लिया। विधायक महोदय ने नीलू शर्मा को प्रभु हनुमान जी का चित्र भेंट कर संगठन में नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और धर्म एवं राष्ट्र सेवा के पथ पर आगे बढ़ने का आशीर्वाद प्रदान किया।
विप्र संगठनों और प्रमुख लोगों ने किया अभिनंदन
नीलू शर्मा की नियुक्ति पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल और विप्र सेना ने विशेष रूप से खुशी जाहिर की। इसके साथ ही जयपुर के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों और समाजसेवियों ने पोस्टर्स और संदेशों के माध्यम से बधाइयों का तांता लगा दिया:
संजय सोमानी (सोमानी इस्पात, सोमानी मेडिसर्व एवं सोमानी वायरनेटिंग इंडस्ट्रीज) ने नियुक्ति पर हर्ष जताया।
मनीष विनीता सोनी (सह सचिव - नॉर्दर्न रीजन जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन एवं पूर्व अध्यक्ष - जैन सोशल ग्रुप सेंट्रल) ने हार्दिक बधाई प्रेषित की।
बांके बिहारी अग्रवाल (75, इंडस्ट्रियल एरिया, झोटवाड़ा) ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
कृष्णा जांगिड़ (माय गैलरी - लक्ज़रीस फैशन एंड डिज़ाइन) ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नितांत सिंह यादव और रेखा जांगिड़ यादव ने अपनी शुभकामनाएं दीं।
'ये शाम मस्तानी फाउंडेशन' की अध्यक्ष सरला सुथार ने भी इस नियुक्ति का स्वागत किया।
बहुआयामी व्यक्तित्व: धर्म, सेवा और रिकॉर्ड
श्रीमती नीलू शर्मा का व्यक्तित्व धर्म और सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है:
ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड: एक प्रखर सनातनी के रूप में उन्होंने चौथ माता के व्रत पर 13,000 महिलाओं की विशाल कलश यात्रा निकालकर एक ऐतिहासिक 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' कायम किया था। वे 'गणेशोत्सव आयोजन समिति' की सदस्य और गणेश मंदिर ट्रस्टी भी हैं।
महिला सशक्तिकरण: 'नारी शक्ति रोजगार संवर्धक' के रूप में वे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार मेलों (Job Fairs) का आयोजन और काउंसलिंग करती हैं।
आध्यात्मिक व योग: वे एक 'स्पिरिचुअल काउंसलर', गीता मर्मज्ञ और 'एरियल योगा आचार्य' के रूप में समाज को नई दिशा दे रही हैं।
भव्य स्वागत
हाथोज धाम में दर्शन के दौरान जयपुर जिलाध्यक्ष जी की धर्मपत्नी, महिला मोर्चा पदाधिकारी, युवा मोर्चा से सुधांशु जी तथा धार्मिक संगठनों से जुड़ीं अमिता जी, सरला जी, कोमल जी, अंजू जी, खुशबू जी, संतोष जी, इंदु परमार आदि ने नीलू शर्मा का भव्य अभिनंदन किया।

.jpeg)
