Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पीएमओ एमपी शर्मा को पीएमओ पद पर रखने बाबत जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा



खबर - हिमांशु मिढ़ा
हनुमानगढ़। राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थय संविदा कर्मचारी एसोसिएशन, फार्मासिस्ट जागृति संस्थान एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री के नाम पीएमओ एमपी शर्मा को पीएमओ पद पर रखने बाबत जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार पिछले दो माह से जिला चिकित्सालय में पीएमओं एमपी शर्मा आप पद पर कार्यरत है। डॉ. एमपी शर्मा द्वउारा चलाये गये सुधार कार्यो से कर्मचारीयों व मरीजों व लोगों ने राहत की सांस ली है। मरीजों, परिजनों व भामाशाहों और कर्मचारीयों ने हॉस्पीटल की कालाकल्प करने का संकल्प पीएमओं के नेतृत्व में लिया है। तथा राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थय संविदा कर्मचारी एसोसिएशन, फार्मासिस्ट जागृति संस्थान एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने चिकित्सा ने पीएमओं पद पर एमपीशर्मा को रखने की मांग कि है। ज्ञापन देने वालों में अंकुश चौधरी, विनोद शर्मा, विकास चौधरी, नरोतम सिंह, रामेश्वर नाथ, गुगनराम सहारण, राकेश बिश्रोई, बलतेज सिंह बराड़, सुनील बहल, जितेन्द्र व अन्य एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।