![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhHZGp0M85YnH9EkmgjCHVDi7pW_vidhvYpb_9FTn-UyDWceSOOvQHpge4f0fnL-LaWlNzKi_WzH1_aDrWeDIPnQiMT77vGGb4-zxwVqV2vE-iNm2uT3ZyZLATlapyBQiqAFTjoWx_0kjA/s320-rw/RAJSAMACHARNEWS.jpg)
खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़. राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही राजस्व लोक अदालत में ग्रामीणो को वर्षो से चल रही समस्याओ से निजात मिल रही है। शुक्रवार को किडवाना पंचायत में लगी राजस्व लोक अदालत में 127 व्यक्तियों को उनकी सही जात मिल पाई। एसडीएम दिनेश चंद भार्गव ने बताया की बड़सरी का बास पंचायत के 67 लोग और किडवाना पंचायत के 60 लोग पिछले 38 साल से अपनी जात मेघवंशी से मेघवाल करवाने के लिए भटक रहे थे जिन्हे लोक अदालत में मेघवंशी की बजाय मेघवाल करके दुरुस्त किया गया है।वही किढ़वाना गांव के नंदलाल,सुभाषचंद,महावीर प्रसाद,रणवीर सिंह और सागरमल के खेत के रास्तें को भी खुलवाया गया है। भार्गव ने बताया की लोक अदालत में पुराने केस 16,नए केस172 और सूरजगढ़ तहसील के 296 नए केस आये है।