Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

काला तीतर होगा झुंझुनू का शुभंकर

खबर - अरुण मूंड 
झु़ंझुनू । अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट सुरेन्द्र माहेश्वरी ने बताया कि वन्य जीवों के सरंक्षण एवं उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने जिलेवार वन्य जीव पशु/पक्षियों को जिला शुभंकर घोषित किया हैं। इसी कड़ी में काले तीतर को झुझुनूं जिले का शुंभकर घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस शुभंकर का प्रयोग जिले के स्कूलों, प्रशिक्षण संस्थानों,सरकारी कार्यालयों तथा गैर सरकारी संस्थाओं के कार्यक्रमों में किया जाएगा, जिससे जिले के प्रमुख वन्य जीव काला तीतर के साथ-साथ अन्य वन्य जीवों के संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक नागरिकों को जागरूक किया जा सके।