खबर - विकाश कनवा
आखिर कैसे हो वार्ड का विकास
उदयपुरवाटी आगामी नगर पालिका के चुनाव अगले महिने होने है भाजपा काग्रेस अपने अपने दावपेच खेलने में जुट गये है वही उदयपुरवाटी नगरपालिका में वार्ड न 1 कि पार्षद लाली देवी से वार्ड के विकास कार्यो की जानकारी लेने पत्रकार पहुचे तो वे सवालो का सही से जबाब नही दे पाई जो जन प्रतिनिधि अपने वार्ड के विकास कार्यो को लेकर सही से जबाब भी नही दे सकता उनसे वार्ड के विकास की क्या उपेक्षाए की जा सकती है वार्ड न 1 में भले ही पार्षद ने विकास के कई काम करवाऐ हो लेकिन वार्ड की जनता पार्षद के द्धारा करवाऐ गऐ विकास कार्यो से नाखुस नजर आ रही है लेकिन पार्षद पति का कहना है कि हमने वार्ड में विकास के खुब काम करवाऐ है लेकिन फिर भी वार्ड के लोग नाखुस है तोे उन की मर्जी है। पार्षद पति दावा ठोककर कहरहे है कि वार्ड में हमने जो विकास के काम करवाऐ है उन को देखते हुऐ वार्ड की जनता हमें एक बार मोका देगी